
Shekhawati News : सीकर के हजारों रेल यात्रियों का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। सीकर से तिरुपति के लिए ट्रेन शुरू हो चुकी है।
ट्रेन हर शनिवार को शाम 6:40 पर सीकर स्टेशन से रवाना होगी। जो सोमवार को तिरुपति पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को तिरुपति से रवाना होगी। आज सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा ट्रेन स्टाफ का माला पहनाकर स्वागत भी किया।
स्लीपर क्लास का किराया करीब 1000-1100 रुपए
गौरतलब है कि यह ट्रेन हिसार से तिरुपति तक चलती है। जो शनिवार को शाम 6:40 पर सीकर पहुंचती है। इसके बाद ट्रेन सोमवार सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को शाम 4 बजे तिरुपति से रवाना होकर गुरुवार सुबह करीब 7:50 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया करीब 1000-1100, थर्ड एसी का 2500-2600 और सेकंड एसी का 3500-3600 के बीच रहेगा।
तिरुपति बालाजी व शिरडी जाने के लिए अब सीकर से ही सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके लिए रेलवे ने डहर का बालाजी से तिरुपति तक की ट्रेन (09715 ) को सीकर होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया है।
तिरुपति का रूट
तिरुपति की ट्रेन हिसार से सादुलपुर, लुहारु, चिड़ावा, झुंझुनूं व नवलगढ़ से सीकर पहुंचकर जयपुर, दुर्गापूरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर,बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा,नेल्लोर, गुडूर व रेनिगुन्टा होते हुए तिरुपति जाएगी।
शाम को 6.40 पर सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर 6.45 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 9 बजे तिरुपति पहुंचेगी। वापसी में मंगलवार को चार बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 7.50 बजे सीकर स्टेशन पहुंचकर 7.55 पर रवाना होगी।
Leave a Reply