स्कूल व्याख्याता भर्ती के विवादित प्रश्नों को लेकर जवाब-तलब

स्कूल व्याख्याता भर्ती के विवादित प्रश्नों को लेकर जवाब-तलब
जयपुर, न्यूज। स्कूल व्याख्याता भर्ती-2022 में विवादित प्रश्न-उत्तर से जुडे मामले एवं दूसरी उत्तर कुंजी जारी किए बिना परिणाम जारी करने पर राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने प्रमुख शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और आरपीएससी सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
याचिकाकर्ता रिंकू जोशी के एडवोकेट रामप्रताप सैनी ने हाईकोर्ट को बताया कि आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता के विभिन्न विषयों के लिए 28 अप्रैल, 2022 को भर्ती विज्ञापन जारी किया था। याचिकाकर्ता ने इतिहास विषय के स्कूल व्याख्याता पद के लिए आवेदन कर परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद 06 जनवरी, 2023 को आयोग ने प्रथम उत्तर कुंजी जारी कर आपत्तियां मांगी। लेकिन आयोग ने एक प्रश्न सिलेबस से बाहर का पूछा था। वहीं दो सवालों के जवाब आयोग ने गलत जांचे हैं। इसके अलावा दो अन्य बहुविकल्पीय सवाल, ऐसे पूछे गए जिनके एक से अधिक उत्तर सही थे। आरपीएससी ने याचिकाकर्ता की आपत्ति का निस्तारण नहीं किया और दूसरी उत्तर कुंजी जारी किए बिना ही 12 जून को परिणाम घोषित कर दिया। इस दौरान आयोग ने अंक भी सार्वजनिक नहीं किए। याचिका में भर्ती का परिणाम निरस्त कर विवादित प्रश्नों की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन करने एवं कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नए सिरे से परिणाम जारी किए जाने की मांग की गई हैं। इसके साथ ही विवादित प्रश्नों का चयन करने वाले विशेषज्ञों को भी आगामी भर्तियों के लिए ब्लैकलिस्ट किया जाए।प्रार्थी पक्ष की और से अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने पैरवी की

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*