
झुन्झुनूं पुलिस ने कस्बा सूरजगढ़ में बाबा बबलुनाथ के आश्रम में हुई नकबजनी की वारदात का किया पर्दाफाश |
पुलिस ने किया एक बाल अपचारी को निरूद्ध व एक आरोपी हेमन्त को किया गिरफतार ।
> पुलिस ने चोरी की गई ब्रेजा गाडी को किया गया बरामद ।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता (IPS)
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं श्याम सिंह (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनूं नरेन्द्र सिंह मीना RPS एवं पुलिस उप
अधीक्षक महोदय, शिवरतन गोदारा आरपीएस वृताधिकारी चिड़ावा के निकटतम
सुपरविजन में रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी सूरजगढ के नेतृत्व में टीमों का
गठन किया जाकर एक बाल अपचारी को दस्तयाब व एक आरोपी को किया
गिरफतार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 21.07.2023 को परिवादी बबलुनाथ गुरु बाबा
सन्तोष नाथ निवासी बाबा शादीनाथ आश्रम सूरजगढ द्वारा आश्रम में खड़ी गाड़ी
ब्रेजा को चोरी करने की रिपोर्ट दी गई थी। जिस पर थाना सूरजगढ पर अ.सं.
282 / 2023 धारा 457,380 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
घटना की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी
द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर थाना हाजा से टीम का गठन
किया गया । टीमों को घटना के संबंध में दिशानिर्देश दिये जाकर आरोपीयों
की गिरफ्तारी हेतू रवाना किया गया । गठित टीम द्वारा लगातार कडी मेहनत
की गई तो पता चला मुल्जिमान मूल रूप से ईलाका थाना भिवानी सदर के
रहने वाले है जो बाद घटना के रूपोश चल रहे है। इस प्रकार मुल्जिमानों को
तलाश करना बहुत ही चुनौतीपुर्ण था । लेकिन पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत
कर व मुखबीर खास की मदद लेकर मुल्जिम हेमन्त पुत्र कुलदीप जाति
राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी केलिंगा पुलिस थाना भिवानी सदर हरियाणा एंव
एक बाल अपचारी को खरक कंला थाना ईलाका सदर भिवानी हरियाणा से
दस्तयाब किया गया। प्रकरण हाजा मे माल मश्रूका गाड़ी ब्रेजा को बरामद
किया गया ।
गठित टीम:-
रविन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सुरजगढ । रोहिताश सिहं एएसआई पुलिस थाना सूरजगढ । महिपाल कानि. 1021 पुलिस थाना सूरजगढ । अनिल कुमार कानि 315 पुलिस थाना सूरजगढ ।
गिरफ्तार मुल्जिम:-
1. हेमन्त पुत्र कुलदीप जाति राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी केलिंगा पुलिस थाना
भिवानी सदर हरियाणा ।
Leave a Reply