सूर्य मुखी बालाजी मंदिर ( मोदीयो की जाॅव झुंझुनूं ) विशाल सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

सूर्य मुखी बालाजी मंदिर ( मोदीयो की जाॅव झुंझुनूं ) विशाल सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
झुंझुनूं 30 जुलाई 23 सौरव जोशी ने बताया कि संत ओम नाथ जी महाराज व योग श्री जी के संत सानिध्य में सूर्य मुखी बालाजी मंदिर ( मोदीयो की जाॅव झुंझुनूं ) में शनिवार 29 जुलाई 23 को विशाल सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ व किया गया जिसमे हरी ओम जी महाराज,दिनबंदु जी शर्मा, पाठी मनीष जी शर्मा, संतोष जी गोस्वामी, को लोहि व सीरी फल व चांदी की मूर्ति दे कर महाराज का स्वागत अभिनंदन किया गया उसके बाद विशाल सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ शुरू किया गया आयोजन में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब ने सामुहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया व हनुमान चालिसा के पाठ के बाद हनुमान जी की आरती की गई व प्रसाद वितरण भी किया गया इस अवसर पर संदीप गोयल, पंकज रोहिल्ला, ललित जोशी , प्रवीण शर्मा,जितेंद्र पुरोहित,कृष्ण आचार्य, मनीष आचार्य, गौरव महमिया, सूर्यकांत महमियां, मातृ शक्ति से बिंदु शर्मा,ज्योति शर्मा, सुलोचना जोशी,पूनम पुरोहित , डॉ भावना शर्मा, संगीता आर्य, मीनू तायल, संगीता खंडेलवाल, बबीता सोनी, मनीषा शर्मा , मीनाक्षी शर्मा , सोनू शर्मा, सुनीता मिश्रा आदि रामानंद जी पाठक, रोहन सैनी,अभिषेक सैनी,विकास सैनी, ललित सैनी, गगन सैनी,अंकित हिसारिया , पंकज सोनी, ज्योति प्रकाश शर्मा, पंकज टेलर, कपिल सोनी, गणेश सोनी, मनोज कुंडलवाल, अशोक प्रजापति, अशोक सैनी, गौरव सोनी, विनोद जांगिड, योगेंद्र कुंडलवाल, सुशील प्रजापति, नारायण पांडे,दिनेश जी,बबलू ठठेरा,विवेक बवालिया आदि मौजूद थे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*