Shekhawati News आवारा सांडो ने मचाया हुड़दंग, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

Shekhawati News बाजार में दो सांडो ने मचाया हुड़दंग, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : बाजार में दो सांडो ने मचाया हुड़दंग, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त व लकड़ियों से एवं पत्थरों से अलग करते व्यापारी। पचेरी कलां में शनिवार शाम को दो सांडों ने हुड़दंग मचा दिया जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार पचेरी कला बुहाना रोड पर शाम को दो सांड आपस में लड़ने लगे लड़ते लड़ते एक बाइक पर गिर पड़े फिर उठे और लड़ते-लड़ते फिर बस स्टैंड की तरफ कई बाइकों को गिराते हुए जाने लगे जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। करीबन आधे घंटे तक दोनों लड़ते रहे तभी व्यापारियों ने लकड़ियों से एवं पत्थरों की मदद से दोनों को अलग किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि बीच बाजार में कई बार सांड लड़ने रखते हैं आवारा गाय और सांड की वजह से मार्केट में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांडों ने हुड़दंग से मार्केट में दो-तीन बार कुछ लोग घायल भी हो चुके है। सरकार को इनके लिए कुछ इंतजाम करने चाहिएं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*