
स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के संबंध में हुई बैठकझुंझुनू, 01 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ. खुशाल ने कहा कि जिले में हर बार की तरह इस बार भी इस राष्ट्रीय पर्व को बडे धूमधाम और हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो भी कार्य सौपा गया है वे अभी से समय रहते उसकी सम्पूर्ण पालना करते हुए बिना किसी जल्दबाजी या लापरवाही के कार्य को संपादित करें।
Leave a Reply