भाजपा नेता राजीव चौधरी ताजिया जुलूस में शामिल हुए

भाजपा नेता राजीव चौधरी ताजिया जुलूस में शामिल हुए

झुंझुनूं में मुस्लिम समुदाय के मातमी पर्व मोहर्रम पर भाजपा नेता राजीव चौधरी (गुड्डू) ने ताजिया जुलूस में शिरकत की। लोगों ने आशुरा की नमाज अदा करते हुए अमन और शांति की दुआएं मांगी। राजीव चौधरी चेजारन चौक, चबूतरा चौक और शहीदान चौक पर ताजिया जुलूस में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि यह झुंझुनूं जिले की खूबसूरती है कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वधर्म के लोग अपने पर्व मनाते हैं, हमारा आपसी भाईचारा इस परंपरा को आगे बढ़ाता रहेगा। राजीव चौधरी ने जुलूस में शामिल अकीदतमंदों को शरबत पिलाते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, असगर अली पहाड़ियान, पूर्व पार्षद फयाज अली, पूर्व पार्षद तैयब अली, खलील सिलावट, पीरू रंगरेज, जयसिंह मांजू, पूर्व सरपंच अजय चौधरी, सतपाल भैड़ा, यूनुस रंगरेज, कुर्बान चेजारा, महबूब रंगरेज, सलीम रंगरेज, जमिल खान, मुबारिक रंगरेज, जाफर व्यापारी, भवरु अंसारी, सिकन्दर अली, मुस्लिम अली समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*