टीबी रोगी दवा के साथ अच्छी खुराक ले – जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी

सीकर -टीबी रोगी दवा के साथ अच्छी खुराक ले -जिला कलेक्टर

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज जिले के जरूरतमंद 40 टीबी रोगियों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, महावीर इंटरनेशनल, तुनवाल ई-मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड संस्थाओं ने मिलकर पौष्टिक आहार वितरण कर 6 माह के लिए गोद लिया व पूर्व में गोद लिए हुए टीबी रोगियों को भी पोषण वितरित किये गये । इसके तहत हर माह पौष्टिक आहार‌ सामाजिक संस्थाओं के द्वारा फूड पैकेट जिसमें पौष्टिक वस्तुएं आटा, दाल, तेल आदि वितरण किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस अवसर पर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने रोगियों को कहा कि दवा के साथ-साथ संतुलित भोजन प्रतिदिन लेकर क्षय रोग को हराकर जल्द स्वस्थ हो । सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने सीकर जिले में टीबी उन्मूलन हेतु समाज के सभी वर्गों व सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने हेतु गोद लेने की अपील की।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने क्षय उन्मूलन में इस पुनीत कार्य हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, महावीर इंटरनेशनल, तुनवाल ई-मोटर्स के पदाधिकारियों धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा, संरक्षक कांति प्रसाद पंसारी, सचिव सुनील अग्रवाल, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, विनोद नायक, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, सचिव राजेंद्र पहाड़िया वरिष्ठ सदस्य डॉ. एमपी जैन, सुरेश अग्रवाल, सुनील दीवान, शिव कुमार जांगिड़, तुनवाल ई-मोटर्स के निदेशक करण सैनी, टीबी क्लीनिक के वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अश्वनी पारीक, पीपीएम कोऑर्डिनेटर रोहित माथुर, टीस काउंसलर भोलाराम कुमावत, महिपाल सिंह, राहुल माथुर, विनोद कुमार सैनी, कविता, अजीत चंदेलिया, दीपेन्द्र माथुर, मदनलाल, गजानंद सहित अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*