
सोने चांदी के गहने चोरी करने वाले आरोपियो को किया गिरफतार
Shekhawati News : पिलानी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये कस्बा पिलानी में दिन मे घर मे घुसकर सोने चांदी के गहने चोरी करने वाले आरोपियो को किया गिरफतार
घटना का विवरण दिनांक 29.05.2023 को परिवादी श्री मानसिंह पुत्र प्यारेलाल जाति जाट उम्र 47 वर्ष निवासी बृज वाटिका वार्ड नम्बर 17 चिडावा रोड पिलानी ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 29-05-23 को लगभग दोपहर के 3 बजे में मेरे जीजाजी के घर के गुजर रहा था तो मैने देखा की उनके घर के अन्दर पडौसीयो श्री सुरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार एंव प्रमेश आदि ने एक चोर को पकड़ रखा था जो कि मेरे जीजाजी के घर में घुसा था चोर ने अपना नाम कृष्ण पुत्र मुन्नालाल जाति राजपुत निवासी हनुमान गेट पिपली वाली जोहडी फाटक पार भिवानी हरियाणा का होना बताया। पकड़े गये चोर के साथ दो अन्य चोर भी थे जो एक कोले रंग की अपाची मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गये।
पकडे गये चोर उसके साथ चोरी करने वाले अन्य चोरो के बारे में पुछा तो उसने बताया कि उसके साथ राजेश पुत्र शेर सिंह जाति नायक निवासी बृजवासी कालोनी भिवानी एंव सोनु पुत्र दीनदयाल जाति सुनार निवासी हनुमान ढाणी हरियाणा होना बताया। मैनें घर के अन्दर जाकर देखा तो घर के हॉल का ताला टुटा हुआ था एंव बैडरूम के अन्दर की अलमारी को खोला हुआ था उसके अन्दर का सामन बिखरा पडा हुआ था पडौसीयों ने बताया कि भागने वाले चोर एक हरे रंग का हैडबैग लेकर भागे थे घर के अन्दर अन्य क्या सामन चोरी हुआ इसकी जानकारी मेरी बहन एंव जीजाजी दे सकते है मेरी बहन एंव जीजाजी मकान बंद कर काम से तारानगर चुरू गये हुए हैं उक्त तीनों चोरों ने दिन के समय मेरे जीजाजी के घर में घुसकर चोरी की है इनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जाये। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 212 / 2023 धारा 454,380 भादस में पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दौरोने अनुसंधान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर अन्य दोनो मुल्जिमान व मोटरसाईकिल की तलाश व नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी चौकी पिपली में तैनात श्री बोदूराम हैड कानि. व महेश कानि.. राजेन्द्र कानि ने दोनों मुल्जिमान को रोका तो नाकाबंदी तोड़कर भागते समय मोटरसाईकिल गिरने से चोटे आई। दोनो मुल्जिमान को गिरफतार कर वारदात में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल न एचआर 26 बीके 4799 को जप्त किया व घर से चोरी बैग व दस्तावेजो को मुल्जिमान की इत्तला से बरामद किया गया। तीनो ही मुल्जिम जिला भिवानी हरियाणा के आदतन अपराधी है।
1 मुल्जिम राजेश ऊर्फ निक्का पुत्र शेर सिंह जाति नायक उम्र 41 साल निवासी वार्ड नं. 19 बृजवासी कोलोनी भिवानी पुलिस थाना सिटी भिवानी जिला भिवानी हरियाणा के विरूध 8 प्रकरण जिनमे 7 चोरी के व एक हत्या का प्रकरण दर्ज है।
2 मुल्जिम सोनु पुत्र दिनदयाल जाति सुनार उम्र 28 साल निवासी हनुमान ढाणी टिबा बस्ती भिवानी पुलिस थाना सिटी भिवानी जिला भिवानी हरियाणा के विरूध पूर्व मे 03 प्रकरण भिवानी मे दर्ज है।
3 मुल्जिम कृष्ण पुत्र मुन्नालाल जाति राजपुत उम्र 36 साल निवासी हनुमानगेट पिपली जोहडी फाटक पार भिवानी पुलिस थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा के विरूद चोरी के 20 प्रकरण दर्ज है।
Leave a Reply