Shekhawati News बदमाशों ने फायरिंग कर की 14 लाख की लूट

बदमाशों ने फायरिंग कर की 14 लाख की लूट

खाटूश्यामजी : बदमाशों ने पीड़ित लोकेश के पैरों पर मारी गोली, रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, श्री गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी से घर जाते समय हुई पीड़ित लोकेश के साथ वारदात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वार्ड नंबर 15 का है मामला, खाटूश्यामजी पुलिस हुई सक्रिय, आरोपियों ने पीड़ित लोकेश के पैरों पर मारी गोली, रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश।

घटना के बाद व्यापारी को अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रेफर कर दिया गया

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। बताया जाता है कि दुकान पर खाटूश्यामजी ट्रेडिंग कंपनी का मालिक देवेंद्र कुमार बैठता है, लेकिन गुरुवार को वह किसी काम से बाहर चला गया, इसलिए उसका बेटा लोकेश दुकान पर था।

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों को लोकेश के पास बड़ी रकम होने की भी जानकारी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*