
सूरजगढ़ विधानसभा में पेयजल की किल्लत नही रहने देगे : श्रवण कुमार
1करोड 47 लाख रुपए की लागत से पाइप लाइन फिटिंग सहित 10 नए सोलर लाइट युक्त बोरवेल की सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को श्रवण कुमार ने दी सौगात
कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार के प्रयास लाए रंग
सूरजगढ़, विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी नहीं आने देंगे। पेयजल आपूर्ति सचारू चलती रहे व पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इस के लिए विधानसभा क्षेत्र में 10 नए सोलर बोरवेल स्वीकृत करवाये है। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू होती रहे इस के लिए राज्य सरकार से 1 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवायी है। नगर पालिका सूरजगढ़ के मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरधारी स्योराण की ढाणी, बिशनपुरा में 14.70 लाख, मनीराम की ढाणी, ढाढोत कंला में 14.70 लाख रुपए, झाखादो की ढाणी, ढाढोत खुर्द 14.70 लाख रूपए, स्वामियों की ढाणी, घरडाना खुर्द में 14.70 लाख रुपए, खातियो की ढाणी, नानवास में 14.70 लाख रुपए, सुरेन्द्र की ढाणी,मोई भारू में 14.70 लाख रूपए , महेंद्र जी की ढाणी, लांबी जाट में 14 .70 लाख रुपए, श्याम मंदिर की ढाणी गोठ में 14.70 लाख रुपए, हरिजन बस्ती,सिलारपुरी में 14.70 लाख रुपए सहित मोहर सिंह की ढाणी,सांंतडिया में 14.70 लाख रुपए के 10 नए सोलर ऊर्जा युक्त बोरवेल बनेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के प्रयास रंग लाए हैं उन्होंने पेयजल की कमी को देखते हुए राज्य सरकार से 01 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई है। लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार का सपना है कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की कमी नहीं रहने देगे। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। गहलोत सरकार द्वारा नए बोरवेल स्वीकृत होने पर विधानसभा क्षेत्र वासियों ने कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार का आभार जताया है।
Leave a Reply