मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफतार व दो मोटरसाईकिल बरामद

मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफतार व दो मोटरसाईकिल बरामद
कस्बा झुन्झुनू से चुराई थी मोटरसाईकिल
मोटरसाईकिल के पार्ट अलग-अलग कर बेचने की फिराक मे थे आरोपी घटना के बाद कस्बे में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों के सम्बन्ध में दो टीमो का
गठन किया जाकर मुल्जिमानो की तलाश प्रारम्भ की गई
पूर्व मे भी आरोपी दीनदयाल के 3 व सचिन के 1 प्रकरण है दर्ज।
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता आईपीएस श्रीमान जिला
पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्याम सिंह आई. पी. एस. के निर्देशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं
नरेन्द्र सिंह मीना आरपीएस तथा वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर शंकरलाल छाबा आरपीएस के निकट
सुपरविजन मे मन थानाधिकारी राम मनोहर पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के नेतृत्व में दो टीमों
का गठन किया जाकर कस्बे में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों के अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश प्रारम्भ की गई
व मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफतार ।
घटना का विवरण:- दिनांक 27.07.23 को परिवादी श्री पंकज स्वामी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि
दिनांक 26.07.23 को सुबह 11 बजे मैने मेरी मोटरसाईकिल नगर परिषद के सामने सडक किनारे लॉक करके
खडी की थी। शाम को जब घर जाने के लिये मैने मेरी बाईक सम्भाली तो मेरी बाईक मुझे वहां नही मिली।
इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 405 / 23 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री महावीर मुआ 33
के जिम्मे किया गया ।
पुलिस कार्यवाही विवरण – घटना को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झुनझुनू द्वारा मन
थानाधिकारी को निर्देश दिये कि कस्बे मे हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का शीघ्र खुलाशा करे। इस पर मन
थानाधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया जाकर कस्बे मे लगे कस्बे मे लगे कैमरों को चैक किया गया
व पूर्व मे चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई व मुखबिर खास मामूर किये गये। संदिग्ध लोगों से पूछताछ
की गयी । दौराने तलाश कस्बा झुन्झुनू मे तीन व्यक्ति संदिग्ध घूमते नजर आये जिनसे पूछताछ की गई तो उक्त
तीनो ने मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। बाद पूछताछ तीनो को प्रकरण में गिरफतार किया गया।
मुल्जिमानो से दो मोटरसाईकिल बरामदगी की गई व अन्य मोटरसाईकिल चोरियों के बारे में पूछताछ जारी है।
टीम का विवरण:-
महावीर मुआ 33 नगेश कानि 1428 रोशन मकानि 1567 विकास कानि 1341 प्रवीण कानि 374
गिरफतार व्यक्तियो का विवरण:-
1. दीनदयाल पुत्र बिशनदास जाति स्वामी उम्र 25 साल निवासी मुकुन्दगढ थाना मुकुन्दगढ हाल वार्ड न 22
इस्लाम नगर झुन्झुनू
2. सचिन पुत्र विजेश कुमावत जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी खेतडी हाल वार्ड न 55 हरीजन बस्ती हमीरी
कलां रोड झुन्झुनू थाना कोतवाली झुन्झुनू
3.विजेन्द्र पुत्र कालूराम जाति नायक उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 55 हरीजन बस्ती हमीरी रोड झुन्झुनू थाना
कोतवाली झुन्झुनू
विशेष भूमिकाः– मुल्जिमानो को गिरफतार करने व मोटरसाईकिले बरामद करने मे कानि प्रवीण
बैल्ट न 374 की रही विशेष भूमिका ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*