परिवहन मंत्री ओला ने बीडीके अस्पताल में जच्चा बच्चा भवन का किया शिलान्यास

झुंझुनूं न्यूज : परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने BDK अस्पताल में जच्चा बच्चा भवन का किया शिलान्यास, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा जच्चा बच्चा भवन, CMHO डॉ. राजकुमार डांगी, PMO डॉ. कमलेश, सभापति नगमा बानो रहें मौजूद

मंत्री ओला ने कहा-झुंझुनू के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने रविवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में एमएनसीयू (जच्चा-बच्चा) भवन का शिलान्यास किया।

भवन के निर्माण पर 90 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें दो एअरकंडीशनर वार्ड, स्वागत कक्ष, वेटिंग हॉल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, चेंज रूम, डॉक्टर व नर्सिंग कक्ष समेत अन्य निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएमओ कंमलेश झाझड़िया ने की।

नर्सिंग कर्मियों में 11 सूत्री मांगों को लेकर मंत्री ओला को सौंपा ज्ञापन

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*