
पर्यावरण सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण आज की महती आवश्यकता डॉ दयाशंकर जांगिड़
आज प्रातः पोदार कॉलेज परिसर मे पोदार संस्था के साथ अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा विद्यार्थियों के लिये विषाल पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सात दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम मे प्रत्येक विद्यार्थी को एक या अधिक पौधे वितरित किये जायेंगे जो अपने घर व गांव मे वृक्षारोपण करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ पोदार संस्थाओ के सीईओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पेड़ लगाकर किया गया। इस अवसर पर पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह सह प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सैनी डॉ चेतन दाधीच, कमलेष कुमार व कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। अलायन्स क्लब के पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाषंकर जांगिड सचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़, मुरली मनोहर चोबदार, के के डीडवानिया, पंकज शाह, शोयब लंगा आदि सदस्य तथा स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। डॉ जांगिड ने बताया कि आज 500 पौधे वृक्षमित्र श्रवण कुमार के सौजन्य से प्रांप्त हुये है जो विद्यार्थियों को बांटे गये। सात दिन तक यह कार्यक्रम सतत चलेगा। आपने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु जाग्रत करना आज की महती आवष्यकता है जो वृक्षारोपण द्वारा की जा सकती है। पृथ्वी गर्म हो रही है वृक्षारोपण ही इसको रोक पायेगा नही ंतो अलनीनो के कारण पृथ्वी पर तबाही मच जायेगी। वृक्ष हमे ऑक्सीजन देते है दूषित हवा को शुद्ध करते है जल संरक्षण मे सहयोगी है पृथ्वी की उर्वरकता बनाये रखते है भोजन व फल प्रदान करते है। पशु पक्षियों को भोजन व आश्रय मिलता है। पेड़ छाया देते है और वातावरण को ठण्डा रखते है। इन सब बातो को देखते हुये नई पीढ़ी को इस ओर जाग्रत कर पृथ्वी को गर्मी से बचाया जा सकता है। क्लब पहले भी करीब 50000 पौधे लगा चुका है वे सुरक्षित है। वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने अकेले ही पूरी शेखावाटी मे करीब 80000 पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। शतक बनाने का उददेष्य है। पोदार कॉलेज द्वारा भी अपने परिसर में पौधारोपण करवाकर सब जगह हरा भरा कर दिया है हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को साथ लेकर नवलगढ क्षेत्र को हरा भरा करना है। अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों को पौधे बांटे जायंेगे।
Leave a Reply