322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त:2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

प्लास्टिक स्केप की आड़ में शराब तस्करी करते हुये 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

322 कार्टन अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त, जब्तशुदा शराब की कीमत 25 लाख रूपये

राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने 15 जून को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 322 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। करीब 25 लाख रुपए कीमत की यह शराब तस्करी के जरिए पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।
थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील ने बताया कि बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक व चूरू जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है। उसी अभियान के अंतर्गत जिला स्पेशल टीम की सूचना और सहयोग से यह अवैध शराब पकड़ी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डीएसटी की सूचना पर सीआई सुभाष चन्द्र के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा मिली सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ट्रक नंबर आरजे 05 जीए 6331 को रोककर तलाशी ली गई। इस ट्रक में प्लास्टिक का स्क्रैप भरा हुआ था। उस स्क्रैप की आड़ में 322 कार्टून शराब ट्रक में अलग पार्टीशन बनाकर उसमें छुपाई हुई थी। ट्रक चालक बाड़मेर जिले के धने का तला गांव का 24 वर्षीय तेजाराम तथा उसका सहायक 20 वर्षीय हरखाराम है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए शराब व ट्रक को जब्त कर लिया है।
बताया गया है कि तस्करी के जरिए यह शराब राजकोट (गुजरात)ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई में डीएसटी के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के साथ सिपाही गण अजय कुमार, मुकेश कुमार, रोशन लाल, मोहर पाल, भीम तथा रामफल शामिल थे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच राजगढ़ के सीआई सुभाष चंद्र ढील करेंगे।

🔴राजस्थान किसान महोत्सव शुक्रवार को

चूरू, 15 जून। राज्य सरकार की किसानों के हित में लम्पी रोग से प्रभावित पशुपालकोें को आर्थिक सहायता देने के क्रम में राजस्थान किसान महोत्सव का आयोजन शुक्रवार, 16 जून सवेरे 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हॉल में किया जाएगा।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक मेवाराम ने बताया कि राजस्थान किसान महोत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न जिलों के पशुपालकों से संवाद करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत बटन दबाकर लम्पी रोग से प्रभावित पशुपालकोें को आर्थिक सहायता वितरण करने के क्रम में प्रदेश के करीब 41 हजार पशुपालकों के खाते में 175 करोड़ रुपए की सहायता राशि का हस्तांतरण करेंगे। राजस्थान किसान महोत्सव में जिले के पशुपालक, जो लम्पी रोग से प्रभावित हुए, उनके खाते में भी डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि जमा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिले भर के किसान, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भाग लेंगे। जिला स्तरीय राजस्थान किसान महोत्सव राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आतिथ्य में होने वाले राज्य स्तरीय राजस्थान किसान महोत्सव से वीसी के माध्यम से कनेक्ट रहेगा।

🔴केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 17 जून को, श्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे सम्मानित

चूरू, 15 जून। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर के तत्वावधान में पिलानी रोड़ स्थित अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में चल रहे 21 दिवसीय 63 वें केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 17 जून शनिवार को शाम सवा पांच बजे होगा।

राज्य के मुख्य खेल अधिकारी एवं मुख्य शिविर निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग होंगे। अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक इस्लाम खान, उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह व सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियाज मोहम्मद बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।

शिविर निदेशक सबल प्रताप सिंह व सहायक शिविर निदेशक प्रकाश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ में पहली बार आयोजित केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रचलित कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, जूडो, कुश्ती व एथलेटिक्स खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए आवास की व्यवस्था वातानुकूलित कमरों में की गई है। साथ ही शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अनुभवी दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा उन्नत खेल तकनीक की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों तथा क्षेत्रवासियों ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया की ओर से क्षेत्रवासियों को खेलों से जोड़ने की पहल के चलते अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में विकसित किए गए खेल मैदानों, खेल अकादमियों एवं मल्टीपरपज हॉल के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किए गए सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाये जाने की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए डॉ कृष्णा पूनिया का आभार व्यक्त किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*