IPL Match क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा लगाते 2 सटोरियों को पकड़ा

IPL Betting आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सटटा की खाईवाली करते दो शक्सो को 06 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप एवं बीना नम्बरी गाडी सहित गिरफ्तार

Churu News :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अशोक कुमार आरपीएस व वृताधिकारी वृत राजगढ श्री ओमप्रकाश गोदारा आरपीएस के निकट सुपरविजन में दिनांक 23.05.2023 आईपीएल क्रिकेट मैच पर बीना नम्बरी मार्सल गाडी में सटटे की खाईवाली करते शक्स 01. शशिकांत उर्फ चिन्नू पुत्र अरूण कुमार जाति महाजन उम्र 26 साल निवासी मलसीसर थाना मलसीसर तहसील मलसीसर जिला झुन्झुनू 02 मुकेश पुत्र संतकुमार जाति सुनार उम्र 40 साल निवासी मलसीसर थाना मलसीसर तहसील मलसीसर जिला झुन्झुनू को दस्तयाब किया जाकर शक्सो से 06 मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, एक डायरी एवं बीना नम्बरी मार्सल गाड़ी को जप्त किया जाकर धारा 3/4 आरपीजीओ एक्ट में कार्यवाही कर जांच थानाधिकारी द्वारा जारी है। उक्त कार्यवाही में श्री कपिल कानि 1059 पुलिस थाना हमीरवास की विशेष भूमिका रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*