पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 27 नवंबर 2023 तक होगा आयोजित

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 27 नवंबर 2023 तक होगा आयोजित, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुरुष नसबंदी अपनाने हेतु किया जाएगा जागरूक


झुंझुनूं (चंद्रकांत बंका)चिकित्सा विभाग द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत जिले में मंगलवार 21 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक मोबिलाइजेशन सप्ताह चलाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि मोबिलाइजेशन सप्ताह अंतर्गत पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरूकता लाने, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने एवं पुरुषों द्वारा पुरुष नसबंदी को स्वीकार करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वस्थ मां ,स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा की अवधारणा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि आयोजित मोबिलाइजेशन सप्ताह के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियों से संपर्क कर पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों की जानकारी, परिवार सीमित रखने, सीमित परिवार के लाभों, प्रसव पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, विवाह की सही आयु , विवाह के पश्चात कम से कम 2 वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चों के बीच कम से कम 3 साल का अंतर रखने के प्रति जन जागृति हेतु वातावरण निर्माण किया जाएगा।

डॉ सर्वा ने बताया कि आयोजित मोबिलाइजेशन सप्ताह के अंतर्गत एएनएम और आशा सहयोगिनी के द्वारा अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियों को पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के लिए संवेदीकरण, चिन्हीकरण एवं पंजीयन किया जाएगा, पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथ्याओं को दूर करने तथा परिवार पूर्ण होने पर पुरुष नसबंदी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि मोबिलाइजेशन सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ब्लॉक स्तर पर कार्यरत सुपरवाइजरी स्टाफ बीसीएमओ, एम ओआईसी, बीपीएम, एलएचवी , ब्लॉक आशा सुपरवाइजर व पीएससी हेल्थ सुपरवाइजर द्वारा अपने क्षेत्र में दूरभाष द्वारा मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 28 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित सेवा वितरण सप्ताह में चिन्हित पुरुषों को पुरुष नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएगी।

जयपुर से आये ट्रेनर ने दी परिवार नियोजन साधनों की ट्रेनिंग


राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को सीएमएचओ सभागार में आयोजित ट्रेनिंग में जयपुर से आये ट्रेनर ने जिले के चिकित्सकों ट्रेड किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि विभाग के डवलपमेंट पार्टनर आईपीएएस के मास्टर ट्रेनर सलीम खान, प्रोग्राम एक्जक्यूटिव पंकज शर्मा “वीसीएटी यानी मूल्यों के स्पष्टीकरण से गर्भनिरोधक सेवाओं में परिवर्तन” की ट्रेनिंग प्रदान की। इस अवसर पर जिले में चल रही आयूसीडी ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ भंवरलाल सर्वा सहित जिले के चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*