
विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया
नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर
हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता लाने के लिए सभी छात्र / छात्राओं ने हेपेटाइटिस
थीम 2023 एक जीवन एक लीवर पर जानकारी दी इस अवसर पर छात्र अंकित
रेडु ने पावर पॉईंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम हेपेटाइटिस के बारे सम्पूर्ण जानकारी
दी। इस अवसर पर व्याख्यता सलीम मोहम्मदने बताया कि जीवन के लिए लीवर के
महत्व पर के बारे में बताया और लीवर के स्वास्थ्य को अनुकूलित करने व लीवर
की बीमारी को रोकने लिए वायरल हेपेटाइटिस की रोकथाम, परीक्षण और उपचार
को बढ़ाने की आवश्यकता के बारे बताया। इस अवसर पर संस्था में इन्टर हाउस
पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलेकजैण्डर फैलिमिंग हाउस ने
प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान रॉर्बट कोच ने प्राप्त किया। संस्थान
एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले
छात्र/छात्राओं को बधाई दी । इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने इस रोग
से जुड़े लक्षणों और बढते हुये केसेज के बारे में बताया कार्यक्रम में समस्त स्टाफ
मौजूद रहा।
Leave a Reply