सूरजगढ़ में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया

सूरजगढ़ में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया
सूरजगढ़ 28 जुलाई 2023 पूर्व तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व सैनिक लीलाराम चौहान की अध्यक्षता में सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति के बैनर तले विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया।
इस मौके पर बाकोलिया ने बताया कि प्रतिदिन वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई एवं प्लास्टिक पॉलिथीन के अधिक मात्रा में किए जा रहे उपयोग तथा ध्वनि प्रदूषण के कारण प्रकृति प्रभावित हुई है जिसके चलते प्रत्येक जीव जंतु पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्रत्येक मानव को अत्याधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि आने वाले वायुमंडलिय खतरें से बचा जा सके। समिति सचिव ओमप्रकाश सेवदा ने आम व्यक्ति से अपेक्षा करते हुए कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर योगदान सुनिश्चित करने और इसका निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सैनिक लीलाराम चौहान ने प्लास्टिक पॉलिथीन एवं ध्वनि प्रदूषण तथा भारी मात्रा में हो रही वृक्षों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। इस मौके पर जितेंद्र कुमावत सत्यवान पंवार, राघव शर्मा, हरेंद्र खिचड़, महेंद्र बेनीवाल, विद्या बावरिया, शकुंतला नायक, महेश गुर्जर, विजय नायक, अजय चिरानिया, रवि भार्गव,विकास सेवदा आदि ने शिरकत की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*