
युवाओं ने जागरूकता रैली कर दिया मतदान का संदेश
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)स्वीप अभियान के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के पंचम दिवस को जिले के खिलाड़ियों, छात्रों एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
युवाओं ने जोशपूर्ण नारे लगाते हुए कलेक्टरेट से जिला स्टेडियम तक रैली कर जिले के सभी निवासियों विशेषकर युवा मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बिजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, प्रिंसिपल मोरारका कॉलेज सुरेंद्र सिंह, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र मधु यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


मंगलवार को सतरंगी सप्ताह के छठे दिवस पर महिला शक्ति द्वारा कलेक्टरेट से महिला एवं बाल विकास कार्यालय तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
चुनाव पर्यवेक्षकों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं सीएपीएफ अधिकारियों को सोमवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा चुनाव में प्री पोल डे व पोल डे पर किये जाने वाले कार्य, सतर्कता व दायित्व तथा ईवीएम व वीवीपैट संबंधी मतदान दलों के समक्ष आने वाली समस्याओं व सेक्टर ऑफिसर स्तर पर उनका समाधान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक सुनील कुमार सिंह, जसविन्द्रर कौर सिद्दू, रितेन्द्र नारायण बासुराय चौधरी, डॉ. सौम्या मिश्रा, अजय डी कुलकर्णी ने अधिकारियों से चर्चा कर उनके संशय को दूर किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई भी उपस्थित रहे। दो पारियों में आयोजित हुए इस प्रशिक्षण शिविर में जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अति. पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नारायण सिंह, सीएपीई के अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रकाश चन्देलिया, सहायक नोडल अधिकारी अम्मीलाल मूंड, जिला मास्टर टे्रनर राजेन्द्र कपूरिया, सत्यनारायण शर्मा, मो. फारूक व राकेश ढाका भी उपस्थित रहे।
आमजन में जिला प्रशासन के वाट्सअप चैनल का क्रेज
महज 4 दिन में फॉलोअर्स का आंकड़ा 12 हजार के पार: जिला कलक्टर ने दी बधाई
झुंझुनूं, जिला प्रशासन द्वारा 4 दिन पहले ही नवाचार करते हुए डिस्टि्रक्ट एडमिनस्ट्रेशन झुंझुनूं (District Administration Jhunjhunu
) नाम से वाट्सएप चैनल बनाया गया था, जिस पर सोमवार को फालोअर्स की संख्या 12 हजार को पार कर गई है। जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल ने इसके लिए जिलेवासियों और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है। गौरतलब है कि सूचना क्रांति के इस दौर में जिला प्रशासन ने आमजन से जुड़ने और उन तक विभिन्न विभागों के कार्य, फैसले, जिला प्रशासन के निर्णय, समाचार आदि पहुंचाने के लिए यह वाट्सअप चैनल शुरु किया था। जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया कि वाट्सएप एक ऎसा माध्यम बन गया है, जो आमजन बहुतायत में उपयोग करते हैं। मीडिया के विभिन्न साधनों की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन वाट्सएप सामान्यतया हम आदतन कुछ ही देर में चैक करते रहते हैं, ऎसे में जिला प्रशासन से जुड़ी अपडेट्स पहुंचाने के लिए यह एक बेहतर माध्यम साबित होगा। इस पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके, उनसे जुड़े कायोर्ं की अपडेट्स भी पहुंचाई जाएंगी, ताकि आमजन को लाभ हो। बकौल जिला कलक्टर इस वाट्सएप चैनल के जरिए ग्लोबल विलेज की अवधारणा फलीभूत होकर ‘गुड गवनेर्ंस’ की धारणा सार्थक हो सकेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्ति के बाद चैनल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी निरंतर साझा की जाएगी। जिला कलक्टर ने अधिक से अधिक लोगों से इस चैनल को फॉलो करने की अपील की है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्ट्राग्राम और ट्वीटर हैंडल पहले से ही संचालित हैं, जिन पर लगातार सूचनाएं एवं अपडेट्स साझा की जाती हैं।
चैनल का लिंक है-
https://whatsapp-com/channel/0029VaEpLo4GZNClN3PB8m2d
मदद नहीं मौके की आवश्यकता के संदेश को पूजा पारीक ने किया सार्थक
महिला अधिकारिता विभाग की मंडावा ब्लॉक की महिला सुपरवाईजर का हुआ आर.ए.एस में चयन
झुंझुनूं, महिला अधिकारिता विभाग के मंडावा ब्लॉक की महिला सुपरवाईजर एवं चूरू जिले के सरदारशहर के दुलरासर गांव की निवासी पुजा पारीक ने अपने दूसरे ही प्रयास में आर.ए.एस. परीक्षा 2021 के जारी परिणाम में 23 वा स्थान प्राप्त कर विभाग के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन बेटियों को मदद की नहीं मौके की आवश्यकता के संदेश को सार्थक किया है। पूजा के प्रयास से यह साबित होता है कि बेटियां किसी से कम नहीं है। सोमवार को महिला अधिकारिता विभाग में विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि पुजा के पिता ताराचंद पारीक बिजनेस मैन है वहीं माता किरण देवी गृहणी है। पूजा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के सरकारी स्कूल से पूर्ण की है। उसके बाद मित्तल गल्र्स कॉलेज सरदारशहर से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूर्ण की। इसके बाद वे लगभग दो वर्ष शिक्षा विभाग मे कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्य किया। पिछले दो वर्षो से महिला अधिकारिता विभाग में ब्लॉक सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। पूजा ने बताया कि ये उनका दूसरी बार प्रयास था। पहले प्रयास में इंटरव्यू दिया था पर कोई सर्विस नहीं मिल पाई थी। पूजा ने महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, मंडावा एसडीएम प्रकाश चंदेलिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस द्वारा किए गए विशेष सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता, परिवारजनों, गुरूजनों, मित्रों ओर शुभ चिंतकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और कार्य स्थल पर लोगों ने उनका बहुत सहयोग किया। पूजा का कहना है कि उसने स्वयं अपने स्तर पर तैयार की और ऑर्थेटिक रिसोर्सेज का उपयोग लिया और मुख्य परीक्षा में उतर लेखन अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया।
इस अवसर पर मंडावा एसडीएम प्रकाश चंदेलिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड, बाल अधिकारिता के उप निदेशक पवन पूनिया, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, प्राचार्य अम्मीलाल मूंड, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति रेपस्वाल, मंजू मील, सावित्री, उषा कुल्हरी, पूजा, सरीता, अंकिता, मनोज स्वामी, गोविन्द सहित बड़ी संख्या में कार्मिक व अन्यजन उपस्थित रहे।
Leave a Reply